साधनाश्री कुटुंब
परिचय साधनाश्री
साधनाश्री की स्थापना शिक्षा, संस्कृति, धर्म और राष्ट्र की समृद्धि और चतुर्विध उत्कर्ष के लिए हुआ है.इस न्यास की स्थापना भगवद्पाद शिव अवतार आदिशंकराचार्य भगवान के पावन प्राकट्य दिवस, वैशाख शुक्ल पंचमी, विक्रम संवत 2077 (तदनुसार 28 अप्रैल 2020) के पावन पर्व पर हुई है | साधनाश्री का उद्देश्य स्वच्छ, सुंदर, स्वस्थ, समृद्ध, संस्कारी, सदाचार संपन्न शिक्षित शील युक्त समाज का निर्माण करना है | भारत और भारतीयता के पुनर्जागरण के लिए साधनश्री प्रतिबद्ध है.साधनाश्री वैदिक ज्ञान -विज्ञान के प्रचार -प्रसार के लिए सनातन मूल्यों पर आधुनिकता युक्त गुरुकुलों का संचालन, धर्म और ब्रह्म की द्योतक, देवताओं की भी देवता गो वंश का पालन और संरक्षण के लिए गौशाला का निर्माण और संचालन, वैदिक ज्ञान परंपरा के महान तथ्यों से परिचय कराने के लिए विभिन्न स्तरों पर व्याख्यान माला का आयोजन करने में दृढ़ संकल्पित होकर संलग्न है |
about us
दृष्टि
अखंड मंडलाकार ब्रह्मांड की अवधारणा से परिपूर्ण भारत की रक्षा ही ब्रह्मांड की रक्षा है और भारत की रक्षा का अर्थ है उसकी रक्षा जो मृत्यु से अमरता की ओर प्रयाण करता है । जिसकी आराधना में है कि सब ‘सुखी’ हों और जिसका संकल्प है कि सभी को ‘श्रेष्ठ’ बनाना है । जो विश्वास करता है यदि हम आवश्यक उत्साह के साथ कुशल संयोजन का काम पूरा कर सके तो चराचर जगत की प्रत्येक निर्मिती हमारी सहयोगी बन सकती है । हमारा भारत विराट है जिसमें प्राचीन जीवन मूल्यों को युगानुकूल रूपायित करने का दैवीय सद्गुण विद्यमान है ।
इसी समझ के साथ ‘भारत रक्षा’ के लिए ध्येय निष्ठ हो, अहर्निश कर्तव्य पथ पर साधनारत परिवार का नाम है “साधनाश्री कुटुंब” । यह भारत का सौभाग्य है कि भारत के पास समृद्ध प्राचीन है और आशापूर्णा भविष्य भी, बस आवश्यकता है तो पुरुषार्थी वर्तमान की गति – मति को उत्कृष्ट बनाने की । आधुनिकता का प्राचीनता के साथ संबंध निरंतरता में है ।आधुनिक होने का अर्थ प्राचीनता का विरोधी होना अथवा प्राचीनता का उतरवर्ती होना नहीं है ।यह तो प्राचीनता के श्रेष्ठ मूल्य का उत्तराधिकारी होना है और काल बाह्य मूल्यों को परिवर्तित करना अथवा सुधार करना है ।
साधनाश्री कुटुंब की दृष्टि जो गहन शोध के उपरांत विकसित हुई है उसके अनुसार,भारत के लिए जिसे हम प्रकारांतर में संपूर्ण विश्व के लिए कह सकते हैं, गुरुकुल, गोवंश और देवालयों के कुशल संरक्षण और प्रभावी संचालन से ही वैश्विक कल्याण की सार्थक परियोजना का शुभारंभ किया जा सकता है ।

Education
SADHANASHRI KUTUMB, we firmly believe in the transformative power of education….

health care
SADHANASHRI KUTUMB, our commitment to the well-being of the underprivileged extends…

Social Welfare
SADHANASHRI KUTUMB, we are deeply committed to social welfare, recognizing the importance of…
Come join us
SADHANASHRI KUTUMB is working on six wings.
1. Social Welfare
2. Education
3. Vocational Education
4. Health
5. Sports- (Aao Bharat Khele)
6. Awards Ceremony
Mission– The sustainable development Goals aims to transform our India. The are call to action to end poverty and inequality, protect the planet, and ensure that all people enjoy health, justice and prosperity. The most important objective of sustainable development is to balance needs, allowing prosperity for now and future generations….
To improve the quality of life of poor and needy and vulnerable children by establishing a computer training center. 2. To provide adequate education to these women to make them good citizens and have a better future through computer vocational training. 3. It aims to bring about a positive change not only in their lives but in the society as a whole…
Join Us for Impactful Events
महाकुंभ प्रप्यागराज
साधनाश्री कुटुम्ब द्वारा “वयम्” में संपूर्ण देश के विश्वविद्यालयों/उच्च शिक्षण संस्थानों के 2,51,000 विद्यार्थियों व सामान्य जनमानस का संगम आयोजित हो रहा है।
साधनाश्री कुटुम्ब
साधनाश्री कुटुंब की स्थापना शिक्षा, संस्कृति, धर्म और राष्ट्र की समृद्धि और चतुर्विध उत्कर्ष के लिए हुआ है। इस न्यास की स्थापना भगवद्पाद शिव अवतार….